अधिकार क्या है किसान महिला युवा युवती महिला सुरक्षा ईन सब अधिकारों के बारे में आसान भाषा में जानिए
सामान्यतः ये मान लिया जाता है कि अधिकार सिर्फ देश पर किसी नागरिक के है अधिकार का समंदर बहुत ही बड़ा है जों सिशु है उसका अधिकार है दूध पर फिर एक बेटे पर मा का अधिकार है देश के संबंध में अधिकार 1) हम भारत के नागरिक है इस लिए हमें कुछ अधिकार मिले हैं मूल अधिकार कानूनी अधिकार प्राकृतिक अधिकार इन सब अधिकारों का दावा हम राज्य के विरूद्ध करते है जो हमें प्राप्त है और ना मिलने की स्थिति में हम सुप्रीकोर्ट जा सकते है और इन्हे लागू करबा सकते है या फिर आंदोलन कर सकते है अधिकार को हम हाल ही के किसान आंदोलन से समझ ते है _ वर्तमान सरकार का लोकसभा में बहुमत है जनता ने वोट देकर सरकार बनाई है और उसी सरकार ने बहुमत। के आधार पर तीन कृषि कानून पास किए आप सब भलीभांति जानते हैं लंबे संघर्स के बाद किसानों को सफलता मिली जिसमें हमारे किसान भाई सहीद भी हुए कई परिवार ने अपने मुखिया खोए क्या आप अंदाज लगा सकते है कि। इतना भारी बहुमत होने ...