महिला सशक्तिकरण
मेरा सबसे बड़ा सपना है में अपने जीते जी भारत देश में महिला प्रधानमत्री देखू प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी बनी बो समय मुझसे पहले। का है
में अपने प्यारे मुल्क हिंदुस्तान मै मेरी मां बहनों को मजबूत और सशक्त देखना चाहता हूं जो जरुरत से पुरुष बादी सोच रखते है में उन भाईयो से कहना चाहता हूं कि सोचकर देखिए दो लोग घर से बाहर गए है एक की बेटी पुलिस मै इंस्पेक्टर है तथा दूसरे की बेटी उसकी पुरुषवादी मानसिकता के चलते पढ़ नहीं पाई और सशक्त नहीं है अब आप सोचिए किसको ज्यादा फिक्र होगी अपने घर की चूंकि पहले बाले की लड़की पुलिस। मै है इसलिए उसको ज्यादा चिंता नहीं होगी क्युकी बह अपनी स्यम की और घर की हिफाजत कर सकती है जरुरत के लिए अपने पापा से नहीं बोलेगी बल्कि अपनी जरुरत खुद पूरी कर सकती है अब मुझे ये समझ नहीं आता पुरुषवादी मानसिकता से पुरुष का नुक़सान है या स्त्री का जबकि महिला सशक्तिकरण से एक पुरुष घर से बाहर जाकर अपने काम बिना चिंता के कर सकता है तो महिला सश्तीकरण अच्छा है ये टॉपिक मेरा रुचि का है इस लिए मैं इस पर बहुत लिख सकता हूं पर अभी इतना ही धन्यवाद ip की कलम से
Comments
Post a Comment